प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हाल ही में बदरीनाथ धाम के पास चीन सीमा से लगे हुए माणा गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने चीन बॉर्डर के गांव के लिए विलेज योजना की शुरुआत भी की. लेकिन इस बार प्रधानमंत्री कुमाऊं की ओर रुख कर सकते हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सक्लूसिव जानकारी दी है कि जल्द ही प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र धारचूला के नारायण आश्रम में पहुंच सकते हैं.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाना सरकार के लिए बन रहा टेढ़ी खीर, ये रहे कारणनारायण आश्रम पिथौरागढ़ के धारचूला में स्थित है, जो कैलाश मानसरोवर यात्रा का भी एक प्रमुख पड़ाव है. कैलाश मानसरोवर यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के चलते केंद्र सरकार की क्षेत्र को विकसित करने की बड़ी योजना में शामिल है.मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत क्षेत्र का विकास होना है. चीन सीमा से लगे पिथौरागढ़ के गांव और मानसखंड कॉरिडोर के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत 100 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार खर्च करने जा रही है, जिससे क्षेत्र को विकसित किया जा सकेगा और मानसरोवर कॉरिडोर के जरिए इस क्षेत्र की तस्वीर बदलती नजर आएगी.