पुलिस का ऑपरेशन मुक्ति अभियान जारी रहा। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस ने गोरंगघाटी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बांस, जजराली, नाकोट, चण्डाक में लोगों से बालश्रम न कराने को कहा। साथ ही पंप्लेट बांटकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित भी किया। जीआईसी गोरंगचौड़ में भी पुलिस ने छात्र-छात्रओं को बाल अधिकारों की जानकारी दी।
Narendra Singh
संपादक