पिथौरागढ़ कनालीछीना पुलिस ने अवैध तरीके से लाई जा रही विदेशी सिगरेट खुकरी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कनालीछीना थानाध्यक्ष जावेद हसन के नेतृत्व में टीम ने छड़नदेव से आ रहे कार संख्या यूके05डी1589 को रोका।जांच के दौरान कार में से आठ पेटी खुकरी सिगरेट बरामद हुई। जिसकी कीमत दो लाख बताई जा रही है। पुलिस ने कार चालक जाखनी निवासी अमन बिष्ट को गिरफ्तार किया है। टीम में कांस्टेबल मनोज देवलाल, सुरेश सिंह शामिल रहे।