पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड कॉपरेटिव फेडरेशन द्वारा पारंपरिक फसल मडुवे व झंगोरे फसल की खरीद सहकारिता के क्रय केंद्रो के माध्यम करने की योजना बना रहा है। जिससे दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के किसानों को उत्पादित अनाज का उचित दाम मिलेगा। उत्तराखण्ड कॉपरेटिव फेडरेशन अनाज को खरीदकर, पैकजिंग कर एक ब्रांड के साथ राज्य के बाहर भी मडुवे, झिंगोरे की बिक्री करेगा।
पिथौरागढ़ में झंगोरा और मडुआ उत्पादक किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर नहीं भटकना पडेगा। सहकारिता विभाग की ओर से जनपद के विभिन्न स्थानों पर क्रय केंद्रों की स्थापना की जाएगी। एक निजी होटल में सहकारी समिति की बैठक हुई। जिसमें सहकारी समितियों के उप निबंधक मंगला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि 74 कृषि ऋण सहकारी समितियों को कम्यू्टरीकृत करने का कार्य किया जा रहा है। आठ विकास खण्डों में बेरीनाग, गंगोलीहाट, डीडीहाट शीर्ष में चल रहे हैं। कहा कि दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत 50059 सदस्यों को 31887 लाख रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। इस दौरान बैठक में सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत,अपर जिला सहकारी अधिकारी चंद्र सिंह पांगती,भगवान सिंह,महाप्रबंधक एलएन भट्ट,अजय दुर्गापाल,होशियार कार्की,कौशल गिरी,अभिषेक तिवारी,रजनीश पाण्डेय,सावित्री दुग्ताल,जगदीश गिरी,प्रमोद जोशी,अरविंद द्विवेदी,सुनीता सीपाल,पीयूष पंत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक