रिपोर्ट- योगेश पाठक, पिथौरागढ़।
पिथौरागढ़। डाँ.एस.एस.संन्धु मुख्य सचिव एक दिवसीय दौरे पर मुनस्यारी व पिथौरागढ़ पहुंचे। मुनस्यारी मे उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ वन विभाग द्बारा तैयार ईको पार्क समेत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तैयार की जा रही योजनाओं का निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मुनस्यारी से पिथौरागढ़ पहुंच कर उन्होंने विकास भवन सभागार मे जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद मे संचालित विभिन्न विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा की मुख्य सचिव डाँ. एस.एस.संन्धु ने बताया आज सुबह हमने मुनस्यारी का दौरा किया, जहां ईको हट्स और बाकी जो पर्यटन की सुविधा है, उनका निरीक्षण किया। कुछ कमियां भी है, उसका भी सारा मुवायना किया। मौके का उसका समाधान करने के लिए हम देहरादून जाकर जो भी सेक्शन होना है वो सेक्शन कराएंगे। ताकि मुनस्यारी मे पर्यटन को और बढ़ावा दे सके,पिछले दो सालों से कोविड को लेकर लोगों को काफी दिक्कते आई। क्योंकि पर्यटक कम आए पर अब कोविड नियंत्रण मे है और हमें आशा है कि अब पर्यटक अधिक आएंगे जिसके लिए सुविधाओं का होना काफी आवश्यक है। सभी विभागों की प्रजेंटेशन हुई सभी विभागों की जनपद मे काफी अच्छे कार्य हो रहै है वो भी पता चला, जो भी ईशू यंहां के रह गए है उसे शासन स्तर पर जल्दी कराया जाएगा।