कोटद्वार: बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों उत्तराखंड में हैं। वह अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंची हैं। गांव पहुंचने से पहले उर्वशी ने सिद्धबली मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद अपने पैतृक आवास जयहरीखाल प्रखंड के सकमुंडा गांव पहुंचीं है। उर्वशी गांव में अपने बुआ के लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची है। बता दे कि सिंग साब द ग्रेट, पागलपंती, वर्जिन भानुप्रिया, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तराखंड आई हुई हैं। जयहरीखाल में अपने बुआ के बेटे के विवाह समारोह में पहुंची उर्वशी ने बताया कि इन दिनों वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड से विशेष स्नेह मिला है, इसके लिए वह सदा आभारी रहेंगी।
जयहरीखाल के सकमुंडा गांव की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला यहां अपने बुआ के बेटे (भाई) के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। यहां प्रशंसकों की भीड़ ने उर्वशी को घेरे रखा। उर्वशी ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया, उनके साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई। विवाह स्थल पर पूरे रीति रिवाज के दौरान उर्वशी अपनी मां माता मीरा रौतेला व पिता मनवर सिंह के साथ मौजूद रहीं।
यहां एक मुलाकात में उर्वशी ने बताया कि 2013 में आई उसकी पहली हिंदी फिल्म सिंग साब द ग्रेट थी। इसके बाद सनम रे, पागलपंती, हेट स्टोरी 4 फिल्मों में उसका अभिनय सराहा गया। इन दिनों वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में व्यस्त है। बड़े बजट वाली राम पोथिनेनी की फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश में वह उसकी पत्नी की भूमिका में हैं। इसमें वह एक साधारण महिला के रोल में दिखाई देंगी।
इसके अलावा भी उन्होंने कई दक्षिण भारतीय फिल्में साइन की हैं। निर्देशक सुशी गणेशन निर्देशित सूरज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म दिल है ग्रे में वह विनीत सिंह व अक्षय ओबेरी के साथ दिखाई देंगी। अपनी आगामी फिल्मों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मोहन भारद्वाज निर्देशित फिल्म काला गुलाब साइन की है। यह एक द्विभाषी फिल्म है, जिसे हिंदी और तेलगू दोनों भाषाओं में फिल्माया गया है।
जोसेफ डी सामी और जेराल्ड एरोकियाम द्वारा अभिनीत तमिल भाषा की एक फिल्म भी साइन की है। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह भी बड़े बजट की फिल्म है। जो हिंदी, कन्नड़ तेलगू, मलयालम के साथ तमिल में रिलीज होेगी। इस फिल्म में वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका में हैं।
उर्वशी बताती हैं कि उसके गाने बॉस पार्टी को दो करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। यह उसके लिए खुशी की बात है। उर्वशी रौतेला और अभिनेता चिंरजीवी का आइटम नंबर बॉस पार्टी गाना बीते 22 नवंबर को रिलीज हुआ है। यह फिल्म वॉल्टेयर वीरैया का गाना है। इस वीडियो का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।