पिथौरागढ़ सीमांत में आसमानी आफत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बारिश के बाद दो बॉर्डर रोड सहित 14 सड़कें बंद हैं जिससे 40 हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। भारत-चीन सीमा के साथ दारमा, व्यास व चौदास घाटी को जोड़ने वाली तवाघाट-सोबला, तवाघाट-घटियाबगड़ सड़क पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने से बंद है। वहीं ग्रामीण सड़कों के बंद रहने से 30 से अधिक गांव अलग-थलग पड़े हैं। ग्रामीणों ने जल्द सड़कों को खोलने की मांग की है।
Narendra Singh
संपादक