पिथौरागढ़ : प्रदेश के परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री चंदन रामदास का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। बागेश्वर में भ्रमण के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। लंबे समय से शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे।
दो दिन पूर्व ही वह पिथौरागढ़ जनपद के भ्रमण पर आए थे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात में उन्होंने तमाम आत्मीय बातें की थी। पिथौरागढ की जिला योजना को भी उन्होंने पारित किया और जिले को लेकर तमाम घोषणाएं भी वे कर गए थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही पिथौरागढ़ जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में आपात बैठक की। जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत चंदन दास को श्रद्धांजलि दी गई कहा कि उन्होंने बहुत कम समय में रोडवेज को घाटे से उबारा था, रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए लगातार सक्रिय थे पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की ऑल वेदर रोड पर इलेक्ट्रिक बस चलाने कि उनकी बड़ी योजना थी।
शोक सभा में तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि चंदन राम दास के साथ लंबे समय से राजनीति में थे बेहद विनम्र और मिलनसार स्वभाव के चंदन रामदास के निधन से पार्टी को गहरा आघात लगा है। इस अपूरणीय क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता।