भारतीय जनता पार्टी ने सम्पूर्णानन्द पार्क मे चुनाव अभियान अम्ब्रेला कम्पैन की शुरुआत विधानसभा प्रभारी गणेश ठकुराठी की मौजुदगी मे किया।जिसमें भाजपा थीम साँग भी लाँच किया गया।गणेश ठकुराठी ने बताया पूरे प्रदेश के अंदर अम्ब्रेला कम्पैन, और इलेक्शन सांग की लाचिंग की है।पूरे प्रदेश मे हमारे संगठन के बड़े नेता केन्द्र के नेता, प्रदेश के नेताओं की मौजुदगी मे 17 विधानसभा मे हुआ, भाजपा का माहौल बेहतर प्रर्दशन हम करने जा रहै है।जो प्रदेश मे मिथक था कि जो सरकार एक बार बनती है।अब ऐसा माहौल प्रदेश मे खड़ा हो रहा है।डबल इंजन की सरकार की हम बात करते है,तो जो विकास कार्य किया, बारह हजार करोड़ मे आँल वेदर रोड़,दस हजार करोड़ मे भारत माला सड़क, मालपा मे जो कैलाश मानसरोवर मार्ग की सड़क भी बनने जा रही है।रेल लाइन पहाडों मे जा रही है,ऋिषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन टनकपुर- बागेश्वर रेल लाइन के साथ कोविड वैक्शिनेसन का काम किया है,आयुष्मान योजना के साथ अन्य जो काम किया है।भष्टाचार का कोई भी आरोप सरकार पर नहीं है।जनता के बीच जब हम जा रहै है।जनता स्वागत और सर्मथन कर रही है।जो हम नारा लेकर चल रहे हैं अबकी बार साठ पार वो निश्चित ही पूरा होगा।
Narendra Singh
संपादक