22/10/2022,धारचूला: दिवाली जहां खुशियां लेकर आती है, वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला नगर में कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनके चेहरे पर इस त्योहार में भी मायूसी छाई हुई है। तीन महीने पहले आई आपदा में अपना सब कुछ खो चुके ये परिवार खानाबदोशों की तरह राहत शिविरों में जिंदगी काट रहे हैं।
तीन महीने पहले कई परिवार हो गए थे बेघर
बारिश के कारण तीन माह तीन माह पूर्व धारचूला के खोतिला, मल्ली बाजार और देवल में हुए भूस्खलन में छह मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए थे। दर्जनों मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे। कई दुकानों में मलबा भर गया था। पेयजल लाइनें और आम मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। खतरे की आशंका को देखते हुए 52 परिवारों को जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम में बनाए गए राहत शिविर में रखा गया था।
विस्थापन का भरोसा अब तक पूरा नहीं
तब प्रभावित परिवारों को भरोसा दिया गया था कि जल्द उनका विस्थापन किया जाएगा, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी इन परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही नहीं हुई है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ राहत शिविरों में रह रहे ग्रामीण खासे मायूस हैं।