04/10/2022, गंगोलीहाट/पिथौरागढ़। शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर महाकाली मंदिर गंगोलीहाट में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। सुबह से श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था। मंदिर पुरोहित पंकज पंत, दीप पंत आदि पंडितों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई। मंदिर पुजारी रावल उपजाति के लोगों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया। सिमलकोट गांव के मेहता उप जाति के लोगों ने मंदिर में रात में विशेष पूजा की।
मान्यता के अनुसार सैकड़ों वर्ष पूर्व महाकाली मेहता उपजाति के लोगों की बलि लेती थी। आठवीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य ने महाकाली का शक्तिपीठ स्थापित किया। इस दौरान गंगोलीहाट बाजार में मेला लगा। मेले में प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई व्यापारी अपने उत्पाद बेचने के लिए पहुंचे थे। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में फसल और घास कटान के कारण मेले में भीड़ कम रही। मेले में शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।