आदि कैलाश तक साइकिल से रिकॉर्ड बनाने निकले युवा पहुचे गुंजी।
धारचूला (नीरज मेहता ) महिला सशक्तिकरण जनजागरूकता के संदेश लेकर धारचूला से आदि कैलाश तक साइकिल यात्रा पर निकले 5 सदस्यीय युवाओं का दल तीसरे दिन गुंजी पहुँच गयी है।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के विधानसभा क्षेत्र से आये युवाओं का दल इंडियन रिकॉर्ड बुक व लिम्का बुक में भी अपनी दावेदारी करेंगे। धारचूला से आदि कैलाश तक साइकिल से जाने वाला यह पहला दल होगा। प्रथम दिन गरबाधार, दूसरे दिन बुदि तीसरे दिन गुंजी पहुँच कर यह दल आज कुटी को जाएगी। दल के सदस्यों ने विविध विभागों में भी अपनी प्रविष्टि करली है। दल में तुषार डोरा, ज्योतिरादित्य गर्ब्याल, दीपक सामंत, युवराज गुरुंग व सूर्या कुमार शामिल है। सभी युवाओं का वापसी में धारचूला में स्वागत किया जायेगा। बाद में सभी युवा देहरादून में मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र के पर्यटन, यातायात, संचार आदि पर भी अपनी रिपोर्ट देंगे।