रिपोर्ट – गौरव उपाध्याय, पिथौरागढ समाचार
पिथौरागढ। नमामी गंगे के तहत केन्द्र सरकार ने दौ सौ करोड़ की धनराशि राज्य सरकार को दी है। जिससे नदियों को प्रदूषित होने से बचाने के उपाय के साथ नदियों की गंदगी को रोकने के लिए सामूदायिक स्नानागार के साथ अन्य काम किए जाएंगे। पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट मे बिशन सिंह चुफाल पेयजल मंत्री ने राजकीय इण्टर कालेज डीडीहाट मे नमामि गंगे योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया उन्होंने इस मौके पर बताया नमामि गंगे के तहत डीडीहाट विधानसभा मे आने वाली नदियों की स्वच्छता को बनाए जाने के साथ अन्य काम संचालित किए जाएंगे, उन्होंने बताया कार्यक्रम स्थल मे विभिन्न विभागों के स्टाल लगवाए गए है जिससे राज्य, केंद्र सरकार के द्बारा आमजन के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने की कोशिश की जा रही है।