प्रदेश के पहाड़ी जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक बार फिर सक्रिय हो गया है,मौसम विभाग द्वारा जारी ओरेंज अलर्ट का असर पिथौरागढ में साफ दिखाई दे रहा है, गुरुवार दिन से ही क्षेत्र की ऊँचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। क्षेत्र में तापमान इतना नीचे चला गया है कि पिथौरागढ नगर में भी हिमपात हुआ है। देर सायं मुख्य बाजार और उससे लगती चोटियों पर भी हिमपात हुआ। लोग बर्फबारी का लुफ्त भी उठाते रहे, चुनावी लहर प्रचार प्रसार के बीच बर्फबारी के चलते सीमांत का जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है।
Narendra Singh
संपादक