सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी भवनों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के साथ ही देश की एकता व अखंडता को अक्षुण रखने का संकल्प लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने जिला कार्यालय में ध्वजारोहण कर पूरे जनपदवासियों को 73वां गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ। उन्होंने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान ने देश के सभी नागरिकों को अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं। कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए। देश की आजादी के नायकों की शौर्य गाथा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के अमूल्य बलिदानों के बाद हमारा देश स्वतंत्र हुआ। देश की मजबूती के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
Narendra Singh
संपादक