थल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कचना निवासी एक व्यक्ति ने थाना थल में तहरीर दी कि उसकी नाबालिक पुत्री के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो किसी अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति द्वारा व्हट्सअप ग्रुपों में वायरल किये गये हैं जिससे वह अपमानित महसूस कर रहा है । तहरीर के आधार पर थाना थल में अब्दुल्ला के खिलाफ केस पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट श्री हिमांशु पन्त के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ बाबू पुत्र फिरोज आलम निवासी बाग अदरी वार्ड नम्बर 03 थाना कोपागंज जिला मऊ, उत्तरप्रदेश उम्र 21 वर्ष को जिला मऊ से गिरफ्तार किया गया ।
Narendra Singh
संपादक