कांग्रेस् ने पिथौरागढ़ से युवा सम्मेलन शुरू कर चुनावी बिगुल बजा दिया है,जिला कांग्रेस् कमेटी ने एपीएस चौराहे से नगर मे होते हुए मुख्यालय के समीप पौण गांव तक युवा रैली निकाल कर पौण गांव मे जनसभा का आयोजन किया।रैली मे युवाओं की उमड़ी भीड़ से कांग्रेस् के लोग उत्साहित थे।पिथौरागढ़ विधानसभा से प्रबल दावेदार मयुख महर ने बताया पौढ़ क्षेत्र मे एक जनसभा का आयोजन किया है,बढ़चढक़र युवा इसमें शामिल है।हमारा मकसद है 2022 मे होने वाले चुनाव का शखंनाद हो चुका है,उसमें हमारे युवक, युवतियां बढ़चढक़र भाग ले,उनमें उत्साह का संचार होने के साथ वो पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्व क कार्य करे आज जो हालात हो चुके है,निःसंदेह भयावहक स्थिति आ चुकी है।भाजपा की डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंक कर अपने भविष्य को सुखद बनाए।
Narendra Singh
संपादक