पिथौरागढ़ में सांसद अजय टम्टा ने प्रेस वार्ता करते हुए इस बार उत्तराखंड में 60 से ज्यादा विधानसभा सीट जितने का दावा किया है। उन्होंने पिथौरागढ़ में किये गए विकास कार्यों की जानकारी मीडिया को दी। जिसमे सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य आदि के लिए एक लाख तीस हजार करोड़ की धनराशि ब्यय किये जाने की बात प्रेस प्रतिनिधियों से सांझा की। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पहाड़ में रेल लाइन के सर्वेक्षण के कार्य अभी जारी है। पिथौरागढ़ जिले के लिए भी रेल लाइन पहुचाने के लिए भी सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जनता भाजपा के कार्यों को सराह रही है और सीमांत जनपद की चारों विधानसभा सीट भाजपा जीतने जा रही है ।
Narendra Singh
संपादक