शिवरात्रि के दिन ग्राम बस्ते, पिथौरागढ़ निवासी श्री उमेश सिंह खोलिया की भतीजी उम्र- 14 वर्ष का मंदिर जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर मामले को गम्भीरता से लेते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु थाना जाजरदेवल, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर सघन चैकिंग/जानकारी कर सी0सी0टी0वी0 फुटेज आदि चैक करते हुए उक्त गुमशुदा को कल देर सायं रावल गाँव क्षेत्र से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया
गया।
Narendra Singh
संपादक