13/10/2022,पिथौरागढ़। राजीव गांधी पंचायतीराज के जिला संयोजक जगदीश कुमार ने विधायक विशन सिंह चुफाल पर सहकारी बैंक भर्ती में घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं। जगदीश ने एक बयान जारी करते हुए लगाए है। आपको बता दें कि भर्ती घोटालों को लेकर भाजपा पहले ही विपक्षियों के निशाने पर है।
गुरुवार को जगदीश ने बयान जारी कर कहा कि एक तरफ विधायक चुफाल सरकारी विभागों में हुई भर्ती घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई पर प्रदेश के युवाओं का सरकार पर विश्वास बढ़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ जनपद के सहकारी बैंक में हुए भर्तियों में वे स्वयं लिप्त रहे हैं। कुछ समय पूर्व सरकारी बैंक में हुई भर्ती में सबसे अधिक डीडीहाट विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को नियुक्ति दी गई है। यहां तक फर्जी सार्टिफिकेट तक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।