उत्तराखंड के पहाड़ों में बरसात का एक असर महंगाई और खाने पीने की किल्लत भी होता है. पिथौरागढ़ ज़िले में बारिश के चलते बंद सड़कों के कारण महंगाई भी अचानक बढ़ गई है. पहले से ही मुसीबतें झेल रहे ग्रामीणों की परेशानी को महंगे हो चुके खाद्य उत्पादों ने और बढ़ा दिया है. अभी मॉनसून का दौर शुरू ही हुआ है और अभी से ज़िले में यह स्थिति बन गई है. ज़िला मुख्यालय में फल-सब्जियों के दाम बढ़े, तो ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोग फल-सब्जियों की दोगुनी कीमत चुका रहे हैं. कई दुकानों से तो ज़रूरी सामान ही खत्म होने लगा है.
मुनस्यारी की बात करें तो रास्ते बाधित हो जाने के चलते बड़े वाहन नहीं जा पा रहे हैं, जिससे ज़रूरी सामान के साथ ही भवन निर्माण सामग्री लोगों को नहीं मिल रही है. सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की परेशानियों के बाद अब महंगाई भी ग्रामीणों के लिए मुसीबत ले आई है. ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं वीडियो के ज़रिये साझा की हैं. एक ग्रामीण देवा दुबरिया ने बताया कि गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें बंद हैं. कोविड के समय लॉकडाउन में महंगाई का जो हाल था, वैसे ही हालात हो गए हैं. प्याज-टमाटर 100 रुपये किलो पार है. दुबरिया का कहना है कि प्रशासन को ग्रामीणों की मदद के लिए फौरन आना चाहिए.
सीमांत में बढ़ती महंगाई ने रसोई का ज़ायका बिगाड़ कर रख दिया है. फलों के दामों में हुई बढ़ोतरी से लोगों को अपनी ज़रूरतों से समझौता करना पड़ रहा है. पिथौरागढ़ में सेब 70 रुपये महंगा हुआ, तो वहीं केला पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़कर 80 रुपये दर्जन मुख्यालय में ही मिल रहा है. रसोई गैस और खाद्य पदार्थों के बाद सब्जियों के दाम में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. टमाटर जो बरसात से पहले 40 रुपये किलो था, वह अब 80 रुपये प्रति किलो पहुंच चुका है. साथ ही सभी सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं.
पिथौरागढ़ में 14 सड़कें अभी भी बंद हैं. लोगों को रोज़मर्रा की चीजें जुटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रशासन की तरफ से आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, अभी बरसात शुरू ही हुई है और आगामी 18 जुलाई से भारी बारिश के अनुमान मौसम विभाग द्वारा दिए जा चुके हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार व रविवार यानी 16 और 17 जुलाई को आसमान साफ रहने की संभावना है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद सोमवार व मंगलवार को उत्तराखंड के कई ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है. नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है.