जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियान के दृष्टिगत प्रभारी ए.एच.टी.यू. (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) उ0नि0 मीनू गौतम के नेतृत्व में ए.एच.टी.यू. टीम द्वारा शैल कुमारी रा0इ0कॉ0 पिथौरागढ़ में SPC (स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट) योजना के तहत स्कूली छात्र/छत्राओं एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किये जाने, छत्रों में कानून को अपनाने, नियमों का पालन करने, नागरिकता/ राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने एवं आन्तरिक सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं को बाल अपराधों, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, यातायात नियमों का पालन करने, महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून तथा बाल भिक्षावृत्ति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त महिला हैल्प लाईन नं0- 1090, साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु टोल फ्री नम्बर- 1930 व डॉयल- 112 तथा गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप व उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई तथा किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या हेतु तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्री भुवन प्रकाश उप्रेती, श्री मनोज कुमार वर्मा, उ0नि0 मीनू गौतम, का0 कवीन्द्र कुमार सहित समस्त छात्र/छात्राएं व शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक