एंकर:पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की पांचवी बैठक 18 सितंबर(शनिवार) को सूचना विभाग पिथौरागढ के सभागाऱ में हुई। बैठक में एसोसिएशन के मोनाग्राम को सभी के सामने प्रस्तुत किया गया। बैठक हर मांह के प्रत्येक दूसरे शनिवार को होेगी जि समें जिले के सभी पदाधिकारी अनिवार्य रुप से और नगर के सदस्य समय देखते हुए आने पर सहमति बनी। बैठक में तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को जूम एप से जोड़ा गया। बैठक में महासचिव भक्तदर्शन पांडे ने सबसे पहले डीडीहाट के अध्यक्ष संजू पंत से सुझाव मांगे। उन्होने मोनोग्राम को पुलीस अधीक्षक को दिखाते हुए समस्त थानों तक सूचना देने की बात कही ताकि किसी भी कार्यक्रम में मोनोग्राम वाले वाहनों को आने की अनुमति दी जा सके। थल इकाई के कार्यक्रम समन्वय त्रिभुवन जोशी ने जिला समम्मेलन कराने और इलेक्ट्रानिक मीडिया को सरकारी कार्यक्रमों और पुलिस द्वारा वीडियों दिया जाय बताया गया। धारचूला इकाई के सचिव नदीम परवेज ने जिला कार्यकारिणी का तहसील भ्रमण करने की बात कही। बेरीनाग इकाई के कार्यक्रम समन्वयक कैलाश चन्याल ने प्रत्येक बैठक में प्रत्येक तहसील से एक आदमी के जूम एप से जुड़ने की बात कही। थल इकाई के सचिव अर्जुन रावत ने जल्द सभी को आइडेंटी कार्ड उपलब्ध कराने के बारे में बताया। बेरीनाग के सचिव प्रदीप महरा, थल इकाई के उपाध्यक्ष महेंद्र जंगपांगी, पिथौरागढ़ कार्यक्रम समन्वयक पंकज पाठक आदि ने भी जूम एप से बैठक में भाग लिया। बैठक में पीपीए की मेल आईडी बनाने हेतु उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई। जिलाध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती ने अगली बैठक से पहले संगठन का रजिस्ट्रैशन होने के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया ने एक मोनोग्राम का शुल्क 20 रुपया और एक सदस्य को अधिकतम दो मोनोग्राम देने, तहसील कार्याकारिणी की सूची और शुल्क मिलने के बाद मोनोग्राम भेजने की बात कही। अंत में हिंदुस्तान के साथी अंकित चौहान के हल्द्वानी ट्रांसफर होने के बाद रिक्त चल रहे पद पर अगली बैठक में निर्णय लेने पर सहमति बनी। अंत में पत्रकार हिमांशु जोशी को सदस्यता दी गई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंडल चौहान, उपाध्यक्ष विजय उप्रेती, उपसचिव अशोक पाठक, राकेश पंत, मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय, आय व्यय निरीक्षक बृजेश तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी मयंक जोशी, सदस्य पूरन चंद्र द्विवेदी, जगदीश पंत, यशवंत महर, नीरज गनकोटिया, मनोज चंद, विपिन गुप्ता, किशन खड़ायत मौजूद रहे।