उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पिथौरागढ़ जनपद के 4 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने से विधायक प्रत्याशियों के समर्थकों में हर्ष की लहर व्याप्त है। पिथौरागढ़ विधानसभा के लिए कांग्रेस द्वारा पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मयूख सिंह महर को उम्मीदवार बनाया गया है। धारचूला सीट पर वर्तमान विधायक हरीश धामी पर ही दोबारा दांव खेला गया है। डीडीहाट सीट पर प्रदीप पाल को इस बार भी प्रत्याशी बनाया गया है। पहले इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर थी।सबसे अचंभित करते हुए गंगोलीहाट सीट पर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य को दरकिनार करते हुए युवा एवं ऊर्जावान खजान गुड्डू को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी का टिकट दिया है। पिछली बार के चुनाव में खजान गुड्डू ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे। वर्तमान में युवाओं में गंगोलीहाट सीट के लिए खजान गुड्डू के पक्ष में बेहतर माहौल देखा जा रहा है।
Narendra Singh
संपादक