गौरव उपाध्याय, पिथौरागढ़ समाचार।
पिथौरागढ़ । पुष्कर धामी मुख्यमंत्री 18-19 को आई आपदा का जायजा लेने पिथौरागढ़ मुख्यालय के साथ धारचूला तहसील मे पहुंचे, उनके साथ आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे। नैनीसेनी एयरपोर्ट मे पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा के बाद राहत एंव बचाव कार्यों की जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने बताया इस समय राजनीति का समय नहीं है पक्ष विपक्ष को एकजुट होकर आपदा से प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए। सरकार पूरी तरह से आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है। सरकार संगठन के लोग राहत,बचाव कार्य मे जुटे है। सींमात क्षेत्र की बंद सड़कें जल्दी खोल दी जाएगीं। प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।