पिथौरागढ़ मे बीते कुछ दिनो से मौसम मे लगातार बदलाव आ रहा है,रात को पाला पड़ने के साथ ही बादलों के लगने से तापमान मे गिरावट दर्ज की जा रही है।मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए जनपद मे अलर्ट जारी किया है।भूपेंद्र महर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया 2500 से 3000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बरफबारी की संभावना जताई गई है,जिला प्रशासन द्बारा उन क्षेत्रों मे रोड़ ब्लाकेज होती है।किसी कारण से उसे हटाने के लिए संबंधित विभाग को बता दिया गया है।पर्यटकों की गणना की जा रही है कि कितने पर्यटक वंहा होगें, जिनको आवश्यकतानुसार उचित सहायता प्रदान की जा सके निचले क्षेत्रों मे हल्की बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
Narendra Singh
संपादक