गौरव उपाध्याय, पिथौरागढ़ समाचार I
पिथौरागढ़ I रात्रि 10:22 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम के द्वारा फायर स्टेशन पिथौरागढ़ को सूचना प्राप्त हुई कि सिल्थाम चौकी के पास दुकान में आग लगी हुई है I प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद एवं फायर यूनिट* तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पहुंच कर देखा कि परचून एवं डेयरी की दुकान में आग ने भीषण रूप ले रखा था, फायर यूनिट द्वारा 1 हॉज पाइप बिछाकर 2 एमएफई की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग देवेंद्र सिंह गेड़ा निवासी तिलडुगरी गोपाल डेयरी एवं जनरल स्टोर में लगी थी जिससे उक्त दुकान का संपूर्ण सामान जलकर नष्ट हो गया l