देहरादून। उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के भीतर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है, जबकि उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार भी बन रहे हैं। हांलाकि मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है। मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दून में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पंतनगर में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री, मुक्तेश्वर में 21.9 डिग्री व 6.9 डिग्री जबकि टिहरी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया।
Narendra Singh
संपादक