देहरादून। आज गढ़वाल केन्द्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हुआ। बता दें कि अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों में मुकाबला है वहीं सचिव पद पर दो प्रत्याशियों में सीधे भिड़ंत हुई। अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशी को जय हो और एनएसयूआई (भारतीय छात्र संगठन) के अलावा अपने बागी प्रत्याशी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र संघ चुनाव में सबसे विकट स्थित आर्यन और एबवीपी के समक्ष है। दोनों ही संगठनों में प्रत्याशी घोषणा के बाद टूट हो गई है। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के बागी गौरव मोहन नेगी और सचिव पद पर आर्यन के बागी सूरज नेगी चुनाव लड़ रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए जय हो संगठन ने कैवल्य जखमोला, एबीवीपी ने अमन बल्लभ पंत और एनएसयूआई ने वैभव सकलानी को प्रत्याशी घोषित किया है। एबीवीपी प्रत्याशी के लिए संगठन ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है। जबकि बागी प्रत्याशी गौरव के लिए भाजपा व एबीवीपी के कुछ स्थानीय नेता खुले और अंदरुनी तौर पर काम कर रहे हैं। इस आपसी तकरार का फायदा जय हो के प्रत्याशी को मिल सकता है।
Narendra Singh
संपादक