देहरादून। राजधानी दून के रिस्पना पुल के पास साहित्य कला परिषद के ऑडिटोरियम में कल शुक्रवार शाम छह बजे बारह ज्योतिर्लिंगों की पौराणिक गाथाओं का मंचन किया जायेगा। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक मंत्रालय एवं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित कियाजाएगा। एनआईईपीवीडी के निदेशक डॉ. हिमांग्शु दास ने गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि लाइट एवं साउंड के माध्यम से अद्भुत मंचन किया जाएगा। प्रसिद्ध भरतनाट्यम गुरु कनका सुधाकर अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देगी। ज्योतिर्लिंगों की पौराणिक गाथाओं का मंचन अतुल्य भारत अभियान के तहत सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में किया जा रहा है। इसके बाद विदेशों में भी मंचन किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी जगदीश लखेड़ा भी मौजूद थे।