देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मैदानी इलाकों में जहां चटख धूप खिलने से पारा चढ़ा हुआ है, वहीं पहाड़ों में पल-पल मौसम करवट बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में आमतौर पर आसमान साफ रहने के आसार हैं। वहीं आज रविवार को राजधानी देहरादून में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। देहरादून के आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रहे। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और वर्षा के आसार बने हुए हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा उत्तरकाशी में मौसम खराब व वर्षा की सम्भावना बतायी गयी है। यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान बरसाती, छाता व ऊनी/गर्म वस्र साथ रखें तथा मौसम का पूर्वानुमान लेकर मौसमानुकूल रुक.रुक कर यात्रा करें।