देहरादून। राजधानी दून के चकराता छावनी क्षेत्र व बाजार में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। आए दिन कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। रविवार को एक पागल कुत्ते ने छह बच्चों को काट लिया, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं बंदरों का आतंक भी बदस्तूर जारी है। लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कई बार बंदर लोगों व बच्चों पर झपट्टा मार देता हैं। उनके हाथों से सामान छीन कर भाग जाते हैं। छावनी बाजार स्थित व्यापारी भी बंदरों से परेशन हैं। व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकान के बाहर रखे सामान बंदर लेकर भाग जाते हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसार हो रहा है। रविवार को एक पागल कुत्ता भी आ गया, जिसने जिसने छावनी बाजार में छह बच्चों को काट लिया, जिससे स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं और अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं भेज रहे हैं। स्थानीय निवासी केशर सिंह चौहान, अरविंद पाल कुकरेजा, शूरवीर सिंह, राजेंद्र थापा, बलबीर राणा, नैन सिंह राणा, देवेंद्र चौहान आदि बताते हैं कि कुत्ते के पागल होने से वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इस कारण वह अपने बच्चों को खेलने के लिए भी नहीं भेज पा रहे हैं। यहां तक कि ट्यूशन भेजने में भी डर लग रहा है।