देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का काफिला आज उस समय एकाएक रूक गया, जब सड़क किनारे दो लोग लहुलुहान हालत में पड़े थे। घायलों को देखते ही पूर्व सीएम रावत ने काफिला रूकवाया और उनके पास पहुंचकर हाल पूछते हुए उन्हें ऐंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। दरअसल राजधानी देहरादून में बाइक और कार की भिड़ंत में बाइक सवार चोटिल पति-पत्नी घायल हो गए। जिस दौरान यह हादसा हुआ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वहां से गुजर रहे थे। पूर्व सीएम रावत ने मौके पर ऐंबुलेंस बुलाकर उन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा और चिकित्सकों से बात भी की।
Narendra Singh
संपादक