पिथौरागढ़। जिलेभर में इन दिनों रामलीला की धूम मची हुई है। इस दौरान जिला मुख्यालय के साथ ही बेरीनाग, गंगोलीहाट समेत कई जगहों पर रामलीला का मंचन हो रहा है। रामलीला को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रामलीला देखने के लिए खासी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। वहीं रामलीला का मंचन कर रहे पात्रों ने अपने सुंदर अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। जिला मुख्यालय में रामलीला मैदान व टकाना में रामलीला का मंचन हुआ। सदर की रामलीला में पात्रों ने सजीव अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। देर रात तक लोग रामलीला मंचन देखने को जमे रहे। टकाना में आठवें दिन बाली वध, रावण का अशोक वाटिका में सीता को भयभीत करने, हनुमान-सीता संवाद, हनुमान के अशोक वाटिका से वापस लौटने के दृष्यों का मंचन हुआ। पात्रों ने बड़ी सजीवता से अभिनय कर दर्शकों का मन मोहा। देर रात तक रामलीला का मंचन हुआ, जिसका आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान लोकेश जोशी ने राम, आयुष्मान भट्ट ने लक्ष्मण, अमित पाठक ने सुग्रीव, सौरभ पंत ने हनुमान, हरेंद्र कुमार ने जामवंत, राजू पाल ने बाली, सारांश जोशी ने नल, अजीत कुमार ने नील के पात्र की भूमिका निभाई।