टनकपुर। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश पर बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन व खेल विभाग बिहार के समन्वय से 10 से 12 फरवरी को पटना में होने वाली 18वीं नेशनल इंटर डिस्टिक जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिले प्रतिभाग करेंगे। बता दें कि यह प्रतियोगिता पूरे विश्व की सभी खेलों में सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, इस प्रतियोगिता में भारत के 615 जिलों से 5800 एथलीट, अंडर 14 व 16 आयु वर्गों में अपना जलवा दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता में 2700 एथलीट इन 3 दिनों में जेवलिन इवेंट में प्रतिभाग करेंगे तथा 60 मीटर रेस में 200 हीट होंगी, जो अपने आप में अचंभित करने वाली बात है। प्रतियोगिता का संचालन भारत के 110 उत्कृष्ट निर्णायकों द्वारा किया जाएगा। यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टैलेंट सर्च के रूप में आयोजित की जाती रही है। इससे पहले इसी प्रतियोगिता से नीरज चोपड़ा, हिमा दास, शैली सिंह जैसे वर्ल्ड लेवल के खिलाड़ी निकले हैं। यह प्रतियोगिता सन 2000 से लगातार 8 वर्षों तक हरिद्वार जिले के बी एच ई एल के ग्राउंड में आयोजित हुई थी। जिसका पहला संस्करण उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित किया गया था।
जिसमें 4500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली नेशनल इंटरडिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतू चंपावत जिले की 16 सदस्यीय टीम पटना के लिए रवाना हो चुकी है। डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने प्रेस को बताया कि 3 नवंबर 2022 को स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया गया जो देश के सभी प्रदेश/जिलों से आए एथलीट्स के साथ प्रतिभाग करेंगे। टीम के साथ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव हर्ष साहनी और रा. इ. का. गैंडाखाली में कार्यरत अध्यापक सी. एस. खोलिया ऑफिशियल के रूप में 14 एथलीट्स के साथ पटना को रवाना हो गए हैं। टीम के सभी मेंबर्स को ट्रैकसूट वितरण के बाद टनकपुर से ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धनंजय गुप्ता, एथलेटिक्स कोच मुकेश शर्मा, बॉक्सिंग कोच ललित कुंवर एवं अभिभावकगण आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक