टिहरी। टिहरी में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब यहां पौखाल रेंज के ग्राम थापला में गुलदार घुस आया। खबरों की मानें तो गुलदार कुत्ते का शिकार करने आया था, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते वह खुद फंस गया। बताया जाता है कि गुलदार कुत्ते का पीछा करते हुए एक ग्रामीण के बाथरूम में घुस गया और फूर्ती दिखाते हुए ग्रामीण ने उसे बाथरूम में ही बंद हो गए।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात एक गुलदार कुत्ते का पीछा करते हुए ग्रामीण आकाश बिष्ट के बाथरूम में घुस गया। इस दौरान आकाश ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। गुलदार को पकड़ने के लिए पोखाल रेंज से रेंज अधिकारी और अन्य स्टाफ मौके पहुंचा।
Narendra Singh
संपादक