देहरादून। जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आज विदेशी मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान पारंपरिक छोलिया नृत्य के साथ विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। इसके बाद मेहमान नरेंद्र नगर के लिए रवाना हुए। स्वागत से विदेशी मेहमान अभिभूत दिखे। कुछ देर वह कलाकारों के बीच भी रहे। इधर जी-20 सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी हैं। बुधवार सुबह विदेशी मेहमान इंडिगो की फ्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचे। यहां तुलसी माला पहनाकर वाद्य यंत्रों से बेडु पाको बारमासा गीत बजाकर मेहमानों का स्वागत किया। एसडीएम डोईवाला ने विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में बताया। कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमान नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुए?
Narendra Singh
संपादक