देहरादून। कांग्रेसी नेता ने सात लोगों पर ऋण दिलाने के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर डालनवाला कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चंद्रलोक कालोनी देहरादून निवासी चिकित्सक व कांग्रेसी नेता डा. अंतरिक्ष सैनी ने बताया कि वह जैन्तनवाला में होटल का निर्माण कर रहे थे। इसके लिए उन्हें ऋण की जरूरत थी। अक्टूबर 2019 में एक फाइनेंस कंपनी से ऋण दिलाने की बात कह कर महेश शर्मा नामक व्यक्ति एक परिचित के माध्यम से उनसे मिला। आरोप है कि महेश शर्मा और उसके साथी रणवीर शर्मा, दिनेश पटेल निवासी बडोदरा गुजरात ने ऋण दिलाने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये एडवांस ले लिए और बाद में ऋण नहीं दिलाया। उसके बाद दिसंबर 2020 श्वेता शर्मा नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया और एक फाइनेंस कंपनी से ऋण दिलाने की बात कही। आरोप है कि उसके बाद उक्त महिला ने उनकी मुलाकात अनुभव मित्तल, पंकज जैन, अफसर अली निवासी केजी रोड नई दिल्ली से करवाई। उन्होंने होटल प्रोजेक्ट के लिए 80 करोड़ रुपये का ऋण जल्द दिलाने का आश्वासन दिया। आरोपितों ने वाट्सएप पर दस्तावेज मंगवाए और 30 दिन में ऋण पास कराने का भरोसा दिया। उसके बाद आरोपित 12 दिसंबर 2020 को राजपुर रोड उनके राजपुर स्थित सैनी अस्पताल में पहुंचे और कहा कि ऋण के बदले 30 लाख रुपये सिक्योरिटी के रूप में देने होंगे। उन्होंने 30 लाख रुपये आरोपितों का दे दिए। आरोपितों ने उन्हें ऋण संबंधित कागजी कार्यवाही करने के लिए कई बार दिल्ली बुलाया। लेकिन उसके बाद भी जब उन्हें ऋण नहीं मिला तो उन्होंने दबाव बनाया तो आरोपित ऋण दिलाने को लेकर टालमटोल करने लगे।
Narendra Singh
संपादक