बागेश्वर। जनपद में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हांलाकि झटका हल्का होने के चलते ज्यादा लोगों को इसका अहसास नहीं हुआ, लेकिन भूकंप की बात सामने आने के बाद लोगों में भय का माहौल देखने को मिला। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 बताई जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार भूकंप से कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है। बता दें कि पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
Narendra Singh
संपादक