देहरादून। अग्निपथ योजना के तहत उत्तराखण्ड में पहली बार हो रही अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर युवाओं मंे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोटद्वार में आयोजित भर्ती रैली में आज हजारों युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान युवा वर्ग का उत्साह देखते ही बन रहा था। भर्ती रैली के पहले दिन चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ व आदिबदरी तहसीलों युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान चमोली के 4944 अभ्यर्थियों ने रैली में प्रतिभाग किया। बता दें कि जिले की विभिन्न तहसीलों के 9306 अभ्यर्थियों ने रैली के लिए आवेदन किया था। वहीं इस भर्ती के लिए बुधवार देर शाम से युवाओं के कोटद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जोकि गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को मध्य रात्रि से सेना के जवानों व क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने रैली में शामिल होने पहुंचे युवाओं के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। सुबह 4:00 बजे से युवाओं को अलग-अलग जगहों में भर्ती मैदान की ओर रवाना किया गया। मध्य रात्रि के बाद अभ्यर्थियों नगर निगम के काशीरामपुर तल्ला स्थित खेल मैदान में उपस्थिति दी। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अभ्यर्थियों को विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप भर्ती मैदान में भेजा गया, यहां उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई।