पिथौरागढ़। आगामी 6 से 9 जून तक भोपाल और दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के 12 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान पांच खिलाड़ी एथलेटिक्स, पांच बॉक्सिंग और दो खिलाड़ी ताइक्वांडो में अपना हुनर दिखायेंगे। भोपाल (मध्य प्रदेश) में होने वाली विद्यालयी एथलेटिक्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले से पांच एथेलीट्स प्रतिभाग करेंगे। टीम कोच दिनेश पाटनी के नेतृत्व में सूरज चंद, पवन जेठी, विनीता, कमल सिंह, आरती प्रतिभाग करेंगे। बॉक्सिंग टीम कोच प्रहलाद सिंह चुफाल टीम का नेतृत्व में जिले के पांच बॉक्सर कशिश नेगी, काजल फर्स्वाण, पंकज भट्ट, दीपा, लोकेंद्र सिंह प्रतिभाग करेंगे। ताईक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी। जिसमें जिले के 2 प्रतिभागी दिव्यांशु धामी, योगेश सिंह टीम कोच विक्रम सिंह दिगारी के नेतृत्व में हिस्सा लेंगे। सीईओ अशोक कुमार जुकरिया ,माध्यमिक शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद, बंशीधर जोशी, सीमा पुनेड़ा आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Narendra Singh
संपादक