चमोली से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला अपने 14 माह के बच्चे के साथ फांसी का फंदे पर झूल गयी। महिला और बच्चे की मौत हो चुकी है और घटना को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं। फिलहाल इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट चुकी है। जानकारी के अनुसार आज नंदानगर घाट के सरपाणी गांव की एक महिला अपने 14 माह के बच्चे के साथ उस्तोली गांव के जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकी मिली। सूचना मिलने पर तहसील नंदानगर की टीम मौके पर पहुंच गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने देर शाम यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। उधर मौके पर लोगों की खासी भीड़ जुट गयी। आनन-फानन में इसकी सूचना तहसीलदार को दी गयी। सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और महिला व बच्चे के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना को लेकर हर कोई स्तब्ध है। महिला की शिनाख्त अनीशा देवी पत्नी सुखवीर लाल के रूप में हुई है। उधर हर किसी के जहन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर महिला को ऐसी क्या परेशानी थी कि उसे अपने मासूम बच्चे के साथ फांसी का फंदा चूमना पड़ा। उधर मां और बेटे के शव को एक साथ देखकर हर किसी की आंख नम हो गयी। फिलहाल पुलिस प्रशासन मामले की तहकीकात में जुटा हुआ है।
Narendra Singh
संपादक