नई दिल्ली। टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को इनाम मिल सकता है। खबरों की मानें तो सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में प्रमोट किया जा सकता है। भविष्य के टी-20 कप्तान के रूप में पेश किए जा रहे हार्दिक पंड्या को ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति मिलने की संभावना है। वहीं अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। माना जा रहा है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान रहाणे और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को केंद्रीय अनुबंध की नई सूची में जगह नहीं मिलेगी। अजिंक्य रहाणे और इशांत दोनों ही अभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी सूची से बाहर कर दिया जाएगा। बीसीसीआई ने ऋद्धिमान साहा को इस साल की शुरुआत में ही कह दिया था कि उन्हें फिर से भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा। बीसीसीआई चार वर्गों में खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध देता है। इसमें ए प्लस (सात करोड़ रुपए सालाना), ग्रुप ए (पांच करोड़ रुपए सालाना) ग्रुप बी (तीन करोड़ रुपए सालाना), और ग्रुप सी (एक करोड़ रुपए सालाना) शामिल है। बीसीसीआई खिलाड़ियों अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के अलावा कई और मानकों को देखते हुए इस अनुबंध में खिलाड़ियों का वर्गीकरण को निर्धारित करता है। इसमें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के परामर्श करना भी शामिल है।
Narendra Singh
संपादक