नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने आज टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही रोहित शर्मा टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। यही नहीं रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे और एशिया के तीसरे क्रिकेटर हैं। रोहित से पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस, पाकिस्तान के बाबर आजम यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में 3 अंकों का आंकड़ा छुआ। रोहित शर्मा के बल्ले से पिछला टेस्ट शतक सितंबर 2021 में द ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आया था। रोहित ने उस मैच की दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे।