थल। बिजली व्यवस्था चरमराने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और उन्होंने यूपीसीएल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहा गया कि आए दिन ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाती है, जिसके चलते घंटों तक बिजली गुल रहती है, इससे न केवल उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ता है बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। इससे पहले पाली, बैराज जुब्बर, च्यूनी, मसूरिया गांव के ग्रामीण मसूरिया की प्रधान किरन देवी के नेतृत्व में एकत्र हुए और यूपीसीएल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुतला दहन भी किया गया। कहा कि छह से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति करने के लिए मसूरिया में 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। लोड अधिक होने से आए दिन इसमें खराबी आ रही है जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो रही है। तीन-चार दिनों तक खराबी को दूर करने का प्रयास नहीं किया जाता। यूपीसीएल की इस लापरवाही के चलते ग्रामीणों को मोमबत्ती व लालटेन से घरों को रोशन करना मजबूरी बन गया है। कई बार अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहाए जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने यूपीसीएल के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो वे जिला मुख्यालय में धरना शुरू करेंगे।
Narendra Singh
संपादक