पिथौरागढ़। जनपद में मोस्टामानों मेले की धूम मची हुई है। मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दूर-दूर से लोग मेले में पहुंच रहे हैं और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही खरीददारी का लुत्फ भी उठा रहे हैं। इस क्रम में आज मेले के तीसरे दिन स्थानीय गायक कैलाश कुमार, सुरेश सुरीला, नारायण सौराड़ी ने कुमाऊंनी गीतों से समां बांध दिया। इस दौरान मेले में पहुंचे स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। गायकों और बच्चों की प्रस्तुतियों की हर किसी ने सराहना की। उधर मेले को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान महिलाएं स्टॉलों पर पहुंचकर खासी खरीददारी कर रहे हैं।
Narendra Singh
संपादक