पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में कई जगहों पर अब भी बारिश का दौर जारी है, बारिश से लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है और भूस्खलन से अब भी कई मार्ग बंद हैं, जिसके चलते लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर हालात इस कदर खराब हैं कि लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां कुछ घंटों की राहत के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है और लगातार आफत की बारिश हो रही है। बता दें कि पिछले काफी दिनों से सीमांत में झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर मार्ग अवरूद्ध हुए पड़े हैं और नदियों का जलस्तर पर भी बढ़ता जा रहा है। उधर थल-मुनस्यारी मार्ग में बारिश के बाद एक बार फिर आवाजाही बंद हो गई है। बुधवार को द्वालीगाड और रातीगाड के समीप भारी मात्रा में मलबा आ गया। इससे इस मार्ग में आवाजाही ठप हो गई। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। फिलहाल प्रशासनिक अमला यातायात सुचारू कराने के लिए जुटा हुआ है।
Narendra Singh
संपादक