पिथौरागढ़। हरियाणा स्टेट साइकिलिंग एसो. की ओर से हरियाणा के मोरनी हिल्स पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग की टाइम ट्रेल एक्ससीटी और एक्ससीओ मास स्टार्ट प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी की अवनि दरियाल ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं सब जूनियर वर्ग के एक्ससीओ में पिथौरागढ़ के उत्कर्ष सिंह बोरा ने ऑल इंडिया रैंक में नौंवां और मानस पांडे ने 12वां स्थान प्राप्त किया है। अवनि, उत्कर्ष और मानस की इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही खेल प्रेमियों ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि अवनि के पिता वीरेंद्र दरियाल साइकिलिंग प्रशिक्षक और पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी के अध्यक्ष, जबकि माता प्रतिभा शास्त्रीय नृतका हैं। प्रशिक्षक विरेंद्र के नेतृत्व में तीनों प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान एकेडमी के संरक्षक अनिल माहरा, सचिव प्रकाश धामी, कोषाध्यक्ष मनोज पांडेय, जीवन बिष्ट, मनीष पंत, देवेंद्र खत्री, मनीष भट्ट, तनमय, पंकज जिमिवाल आदि ने बधाई दी है।
Narendra Singh
संपादक