पिथौरागढ़। अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है। इस दौरान कर्मियों ने नौकरी बहाली तक आंदोलन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में उन्होंने लगातार सेवाएं दी और अब सरकार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा रही है। कहा कि सरकार की मनमानी को किसी भी सूरत मंे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जबतक उन्हें दोबारा नौकरी पर नहीं रखा जाता तबतक वह आंदोलन पर डटे रहेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब लोग घरों में कैद थे तब उन्होंने अपनी जान पर खेलकर मरीजों की सेवा की। ऐसे में सरकार और विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने बजाय बाहर का रास्ता दिखाया गया। कहा कि यह उनके साथ अन्याय है और इस अन्याय का पूरा विरोध किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर प्रेम कुमार, मेघा, संगीता, पवन नगरकोटी, कुंडल सिंह, मोहित रावल, कंचन, स्तुति, कमला आदि मौजूद रहीं।