पिथौरागढ़। नौकरी बहाली की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी रहा। यहां टकाना रामलीला मैदान स्थित धरना स्थल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कहा गया कि इतने दिन बीतने के बावजूद उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कहा कि एक तरफ सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात करती हैं वहीं दूसरी तरफ संविदा कर्मियों को निकाला जा रहा है। कहा कि कोरोनाकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर उनके द्वारा मरीजों की सेवा की गयी, लेकिन सरकार ने उन्हें सम्मान देने के बजाए बाहर का रास्ता दिखाया। कहा कि शासन-प्रशासन के इस अन्याय के खिलाफ कोई भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो वे लड़ेंगे। उधर प्रदर्शनकारियों को उत्तराखण्ड क्रांति दल ने भी अपना समर्थन दिया। वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में यूकेडी के कार्यकर्ता धरना स्थल पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार सिर्फ घोषणाओं में रोजगार की बात करती है धरातल पर इसकी हकीकत कुछ और है। उन्होंने कर्मियों को मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति देने की मांग की है।